शिमला : हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार अपने कार्यकाल का तीसरा साल 27 दिसंबर को पूरा करने जा रही है. बीजेपी 3 साल का कार्यकाल पूरा होने पर जश्न मना रही है. वहीं, विपक्ष ने बीजेपी सरकार के इन 3 वर्षों के कार्यकाल को निराशाजनक करार दिया है.
प्रदेश सरकार ने नया कुछ नहीं किया
ईटीवी भारत से खास बातचीत में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि बीजेपी सरकार का अब तक का कार्यकाल पूरी तरह से निराशाजनक रहा है. इन 3 वर्षों में हिमाचल आगे नहीं बढ़ा बल्कि पीछे चला गया है. प्रदेश में विकास के काम पूरी तरह से ठप पड़े हैं. पूर्व की कांग्रेस सरकार ने जो काम किए हैं, उन्हीं कामों को यह सरकार आगे बढ़ा रही है. नया कोई भी काम यह सरकार नहीं कर पाई है.
राज्य में बेरोजगारी चरम सीमा पर
वहीं, प्रदेश की जयराम सरकार द्वारा कर्ज लेने पर पीसीसी चीफ कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि बीजेपी सरकार ने केवल कर्ज लेने का काम किया है और यह कर्ज प्रदेश के विकास के लिए नहीं बल्कि अपने मंत्रियों और अधिकारियों के ऐशो-आराम पर खर्च किया जा रहा है. नई गाड़ियां खरीदी जा रही हैं जबकि प्रदेश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है.
कोरोना को रोकने में सरकार पूरी तरह से नाकाम
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कुलदीप राठौर ने कहा कि कोरोना को रोकने में यह सरकार पूरी तरह से असफल रही है. इसके चलते देश में आज हिमाचल देशभर में कोरोना के मामलों में नंबर एक पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिखर पर हिमाचल की बात कर रहे हैं लेकिन हिमाचल करोना के मामलों में शिखर पर पहुंच गया है. विकास कार्य कहीं पर नजर नहीं आ रहे हैं.