श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. खबर के मुताबिक त्राल के जंगलों में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के घेर लिया है. दोनों तरफ से फायरिंग जारी है.
त्राल में एनकाउंटर. गश्त लगाते सेना के जवान बुधवार तड़के पुलवामा जिले के त्राल के जंगलों में सेना और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया है. खबर के मुताबिक दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है. खबर के मुताबिक अंसार गजवातुल हिंद के 3 आतंकी सेना के निशाने पर हैं.
जानकारी के मुताबिक जंगल में 2 से 3 आतंकियों के छुपे होने की खबर है. सेना ने घाटी से आतंकवाद का सफाया करने के लिए कमर कस चुकी है. अब तक सुरक्षबलों ने घाटी से जाकिर मूसा जैसे कई बड़े और खुंखार आतंकियों का सफाया कर चुकी है.
खबर के मुताबिक एक आतंकियों के खिलाफ त्राल में ऑपरेशन जारी है. आतंकियों के खिलाफ इस अभियान में 42 राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों का साथ देने के लिए सीआरपीएफ के 180 बटालियन की टीम मौके पर पहुंची.
आतंकियों के खिलाफ सेना के ये दोनों विशेष अभियान समूहों ने इलाके को चारों तरफ से घेर कर आतंकियों को निशाने पर ले रखा है. त्राल के जंगल में अभी भी आतंकियों के खिलाफ जंग जारी है.
पढ़ें:कांग्रेस पर पीएम मोदी का तंज, कहा- जमानत मिली है तो आनंद उठाएं
अब हालात ऐसे बन रहे हैं कि घाटी में आतंकियों के लिए जमीन नसीब नहीं हो रही है.