श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच सोमवार को हुई मुठभेड़ में सेना का एक मेजर शहीद हो गया. मुठभेड़ में एक आतंकवादी भी मारा गया है. भारी गोलाबारी के दौरान एक अन्य अधिकारी और दो जवानों के घायल होने की भी सूचना है.
अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के अचबल में हुई मुठभेड़ में मेजर केतन शर्मा शहीद हो गये, जबकि इसी रैंक के एक अन्य अधिकारी और दो जवान घायल हो गए.
अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया गया है. खबर लिखे जाने तक मारे गये आतंकवादी की पहचान नहीं की जा सकी है.
मुठभेड़ के दौरान आर्मी मेजर और एक जवान घायल हो गया. घायल जवान 19 राष्ट्रीय राइफल्स के हैं. इन दोनों का इलाज जारी है.