दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग मुठभेड़ में सेना का मेजर शहीद, एक आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों ने सर्च अभियान चलाया. खुफिया सूत्रों से आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद हुए ऑपरेशन के दौरान एक आतंकी को मार गिराया गया. सेना के एक मेजर के भी शहीद होने की भी सूचना है.

फाइल फोटो.

By

Published : Jun 17, 2019, 10:36 AM IST

Updated : Jun 17, 2019, 11:56 PM IST

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच सोमवार को हुई मुठभेड़ में सेना का एक मेजर शहीद हो गया. मुठभेड़ में एक आतंकवादी भी मारा गया है. भारी गोलाबारी के दौरान एक अन्य अधिकारी और दो जवानों के घायल होने की भी सूचना है.

अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के अचबल में हुई मुठभेड़ में मेजर केतन शर्मा शहीद हो गये, जबकि इसी रैंक के एक अन्य अधिकारी और दो जवान घायल हो गए.

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया गया है. खबर लिखे जाने तक मारे गये आतंकवादी की पहचान नहीं की जा सकी है.

सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा बल.

मुठभेड़ के दौरान आर्मी मेजर और एक जवान घायल हो गया. घायल जवान 19 राष्ट्रीय राइफल्स के हैं. इन दोनों का इलाज जारी है.

अनंतनाग जिले में मुठभेड़ के दृश्य.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने आज सुबह दक्षिण कश्मीर जिले के अचबल इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था.

पढ़ें: टीम इंडिया की जीत पाकिस्तान पर एक और 'सर्जिकल स्ट्राइक': अमित शाह

अधिकारियों ने बताया कि घायलों को श्रीनगर में सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी भी मारा गया है और उसका शव बरामद कर लिया गया है.

सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा बल.

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोली चलाने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया.

Last Updated : Jun 17, 2019, 11:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details