नई दिल्ली :पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की स्थिति में आज सुबह भी कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. वे अब भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. विशेषज्ञों की एक टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है.
गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के मस्तिष्क में जमा रक्त का थक्का हटाने के लिए सफल सर्जरी की गई है. समाचार एजेंसी के मुताबिक प्रणब मुखर्जी को सेना के आर एंड आर (रिसर्च एंड रेफरल) अस्पताल में जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है.
गौरतलब है कि सर्जरी से पहले सोमवार को ही प्रणब मुखर्जी जांच में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे. 84 वर्षीय मुखर्जी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा था, 'अन्य कारणों से अस्पताल गया था, जहां पर आज कोविड-19 जांच में संक्रमित होने की पुष्टि हुई.
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना से पश्चिम बंगाल के बीरभूम में महामृत्युंजय यज्ञ किया गया. यज्ञ का आयोजन किरनहार के जपेश्वर शिव मंदिर में किया जा रहा है जो तीन दिनों तक जारी रहेगा.