नई दिल्ली: विदेश जा रहे जेट एयरवेज के पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल को उड़ान भरने से ठीक पहले मुंबई हवाई अड्डे पर रोक दिया गया है. दरअसल, उन्हें गृह मंत्रालय की ओर से जारी लुकआउट नोटिस के कारण विदेश जाने से रोका गया है. नरेश गोयल शुक्रवार को विदेश यात्रा के लिए रवाना हो रहे थे.
इस संबंध में गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, 'गोयल को विदेश जाने से रोकने के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया गया है.'
मुंबई में एक अधिकारी ने कहा कि नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनीता गोयल ईके 507 उड़ान से लंदन जा रहे थे. उन्हें देश छोड़ने से रोक दिया गया है.
पढ़ें-जैव ईंधन का इस्तेमाल कर उड़ान भरेंगे भारतीय वायुसेना के AN 32 विमान
जेट एयरवेज के एक सूत्र ने बताया कि दोनों चार बड़े सूटकेस के साथ यात्रा कर रहे थे. सारे सूटकेस अनीता गोयल के नाम से थे. इन सूटकेस को भी विमान से उतार लिया गया है.
सूत्रों के अनुसार, नरेश गोयल बंद हो चुकी कंपनी जेट एयरवेज के बारे में विमानन कंपनी एतिहाद और हिंदुजा समूह के कार्यकारियों के साथ बैठक करने के लिये जा रहे थे.
बता दें कि आर्थिक संकट के कारण जेट एयरवेज का परिचलन 17 अप्रैल से बंद है. इस संबंध में पिछले सप्ताह हिंदुजा समूह ने कहा था कि वह जेट एयरवेज में निवेश करने के अवसर का मूल्यांकन कर रही है.
गौरतलब है, इससे पहले जेट एयरवेज के अधिकारी एवं कर्मचारी संघ के अध्यक्ष किरण पावसकर ने मुंबई पुलिस आयुक्त को चिट्ठी लिखकर कर्मचारियों का वेतन नहीं देने के लिए गोयल, अन्य निदेशकों और जेट एयरवेज प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारियों के पासपोर्ट जब्त करने का आग्रह किया गया था.