नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व सांसद भुवनेश्वर कलिता बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने शुक्रवार शाम बीजेपी का दामन थाम लिया. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में कलिता ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.
अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस पार्टी से अलग मत होने पर भुवनेश्वर कलिता ने न सिर्फ कांग्रेस के राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा दिया, बल्कि पार्टी की सदस्यता भी छोड़ दी. आज उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.
दरअसल, पांच जून को जब बीजेपी ने राज्यसभा में अनुच्छेद 370 पर बिल पेश किया तो कांग्रेस के कुछ सदस्य इसका विरोध कर रहे थे तो कुछ ऐसे भी थे, जिन्होंने इसका समर्थन किया. उन नेताओं में से एक थे भुवनेश्वर कलिता. कलिता ने पार्टी की सदस्यता छोड़ते हुए कहा था कि पार्टी में रह कर वे विरोध जाहिर नहीं कर सकते.