दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पूर्व CJI रंजन गोगोई ने की दिल्ली पुलिस की सराहना - भारत के 46वें मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई

पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने दिल्ली पुलिस की सराहना की है. जस्टिस गोगोई ने रविवार को लिखे एक पत्र में कहा कि सुप्रीम कोर्ट की सुरक्षा में तैनात दिल्ली पुलिस के कर्मचारियों और अधिकारियों ने डीसीपी एस.के. तिवारी की देखरेख में बेहद ही अच्छा काम किया है. पढ़ें पूरी खबर...

मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ( फाइल फोटो)

By

Published : Nov 19, 2019, 7:59 PM IST

नई दिल्ली : भारत के 46वें मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई बीते रविवार को सेवानिवृत्त हो गये. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रही दिल्ली पुलिस की टीम के कार्य की सराहना की है.

गौरतलब है कि पूर्व CJI रंजन गोगोई का आखिरी कार्य दिवस बीते शुक्रवार को था. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की सुरक्षा में लगी दिल्ली पुलिस की एक टीम का नेतृत्व संभाल रहे डीसीपी एसके तिवारी को बेहतरीन कार्य के लिए एक पत्र लिखकर उनकी प्रशंसा की.

मुख्य न्यायाधीश का पत्र

जस्टिस गोगोई ने रविवार को लिखे इस पत्र में कहा है कि वह आज अपना दफ्तर छोड़ने जा रहे हैं. इस मौके पर वह कहना चाहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट की सुरक्षा में तैनात दिल्ली पुलिस के कर्मचारियों और अधिकारियों ने डीसीपी एसके तिवारी की देखरेख में बेहद ही अच्छा काम किया है.

सभी आयोजनों को बनाया सफल
पूर्व सीजेआई ने पत्र में लिखा, 'इस दौरान सुप्रीम कोर्ट में कई ऐतिहासिक कार्य हुए, जिनमें प्रधानमंत्री का सुप्रीम कोर्ट आना, अतिरिक्त बिल्डिंग परिसर का राष्ट्रपति द्वारा उद्घाटन करना शामिल है. इनमें दिल्ली पुलिस ने बहुत ही बेहतरीन ढंग से सुरक्षा की कमान संभाली. इन सभी कार्यक्रमों के सफल होने में दिल्ली पुलिस का बड़ा योगदान है. सुरक्षा विभाग की तरफ से जिस तरीके से इन कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्य किया गया, वह बेहद ही सराहनीय है.'

बिना टाइम देखें पुलिस ने किया काम
जस्टिस गोगोई ने अपने पत्र में कहा कि सुप्रीम कोर्ट की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने बिना ड्यूटी टाइम देखे अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. डीसीपी एसके तिवारी ने अपने प्रोफेशनल लीडरशिप का एक बेहतरीन उदाहरण अपने साथ काम करने वाले पुलिसकर्मियों के समक्ष रखा है.

पढ़ें :सुप्रीम कोर्ट में हमेशा मेरा अंश रहेगा : CJI रंजन गोगोई

उन्होंने डीसीपी तिवारी और उनकी टीम की तारीफ करते हुए कहा, 'इस मौके पर मैं आपको और आपके साथी पुलिसकर्मियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं. मैं चाहता हूं कि पुलिस भविष्य में भी इसी तरीके से उच्च गुणवत्ता के साथ अपना काम करती रहे.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details