देहरादून : उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव पद से रिटायर हुए आईएएस अधिकारी उत्पल कुमार सिंह लोक सभा महासचिव बनाए गए हैं. उत्तराखंड से रिटायर होने के बाद उन्हें लोक सभा सचिव नियुक्त किया गया था. अब 30 नवंबर को वर्तमान लोक सभा महासचिव स्नेहलता श्रीवास्तव के रिटायरमेंट के बाद उत्पल कुमार सिंह को ये पदभार सौंपा जाएगा. इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.
34 साल की सर्विस
तत्कालीन बिहार राज्य और वर्तमान झारखंड के बोकारो जिले में 29 जुलाई 1960 को जन्में उत्पल कुमार सिंह ने अपनी 34 साल की सर्विस में 30 साल से ज्यादा की अपनी सर्विस यूपी के मुजफ्फरनगर और आजमगढ़ जैसे चुनौती भरे जिलों से लेकर पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में सेवाएं दी हैं.
उत्पल कुमार सिंह के पिता का नाम बृजकिशोर सिंह था, जो पेशे से इंजीनियर थे. उत्पल कुमार सिंह की प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा पश्चिम बंगाल आसनसोल के सेंट पैट्रिक हायर सेकेंडरी स्कूल से हुई. उन्होंने 10वीं कक्षा भी वहीं से पास की. इसके बाद उन्होंने साइंस कॉलेज ऑफ पटना से विज्ञान विषय में 12वीं की. स्कूली शिक्षा के बाद उच्च शिक्षा के लिए वह दिल्ली चले गए थे और किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन किया. फिर एमफिल इतिहास की पढ़ाई की. इसी दौरान कॉलेज के माहौल और सेल्फ ऑब्जर्वेशन में उन्होंने भविष्य का रास्ता तय कर लिया.