देहरादून :लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी उत्पल कुमार सिंह को अनुबंध के आधार पर लोकसभा सचिव नियुक्त किया है. एक सितंबर से लेकर अगले आदेश तक उत्पल कुमार की तैनाती रहेगी.
उत्पल कुमार सिंह 31 जुलाई को उत्तराखंड मुख्य सचिव के पद से रिटायर हुए थे.
बता दें, उत्पल कुमार 1986 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उत्तराखंड में उनकी सेवा के दौरान किए गए कार्यों को लेकर उनकी कार्यकुशलता की सराहना की जाती है.
उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह बने लोकसभा सचिव खास बात ही कि उनका कार्यकाल हमेशा विवादरहित रहा है.
परिचय
- नाम : उत्पल कुमार सिंह
- जन्मतिथि : 29-07-1960
- शैक्षिक : योग्यता एमए, इतिहास
- मूल निवास : पकुर, झारखंड
- आईएएस बैच : 1986