दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दलबदलू नेताओं के चुनाव लड़ने पर लगे छह साल की पाबंदी : एस वाई कुरैशी - नेताओं की खरीद फरोख्त

मध्य प्रदेश में जारी सियासत की सरगर्मी के बीच पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी ने बयान दिया. उन्होंने विधायकों की खरीद-फरोख्त पर एक सुझाव दिया है. कुरैशी ने कहा कि इस कानून में बड़े बदलाव की सख्त जरूरत है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जो विधायक दलबदलू हैं, उन पर छह साल तक चुनाव लड़ने पर पाबंदी लगाई जानी चाहिए. जानें और क्या कुछ बोले कुरैशी...

कुरैशी
कुरैशी

By

Published : Mar 12, 2020, 10:17 PM IST

नई दिल्ली : मध्य प्रदेश सरकार पर पनपे सियासी संकट के बीच दलबदल विरोधी कानून एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस. वाई. कुरैशी ने यह सुझाव दिया है कि इस कानून में बड़े बदलाव की जरूरत है और खासतौर पर जो विधायक दलबदलू हैं, उन पर छह साल तक चुनाव लड़ने पर पाबंदी लगाने की जरूरत है.

इस संबंध में पूछे गए एक सवाल पर कुरैशी ने कहा, 'मैंने यह इसलिए कहा कि अगर किसी नेता ने अपनी पार्टी के लिए चुनाव लड़ा और जनता ने उसे उसकी पार्टी के लिए वोट दिया, लेकिन बाद में वही नेता किसी और पार्टी में चला गया तो उस वोटर के साथ धोखा हुआ है.'

कुरैशी ने एक उदाहरण देते हुए कहा, 'जनता ने कांग्रेस को वोट दिया, लेकिन पैसे ने उस सरकार को तोड़कर भाजपा की सरकार बना दी. यह उल्टा भी हो सकता है.' कुरैशी ने एक बार फिर इस बात का जिक्र करते हुए कहा, 'मैं बस ये एक मिसाल दे रहा हूं.'

कुरैशी ने कहा कि हॉर्स ट्रेडिंग (नेताओं की खरीद फरोख्त) को रोकने के लिए ही दलबदल विरोधी कानून बना था. मगर इस समय इसके मद्देनजर कोई फायदा नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को एक स्थिरता चाहिए होती है और बार-बार चुनाव होना जनता के साथ गलत है.

क्या वर्तमान समय में नेताओं में नैतिकता नहीं बची है, इस सवाल पर उन्होंने कहा, 'यह पहले तो थोड़ी बहुत थी, मगर अब तो बिल्कुल चली गई है.' कुरैशी ने आगे कहा कि इसी कारण से दलबदल विरोधी कानून आया था.

पढ़ें- भोपाल में स्वागत से अभिभूत सिंधिया बोले- राजनीति नहीं, जनसेवा है हमारा लक्ष्य

कुरैशी से जब पूछा गया कि यह कांग्रेस में अधिक हो रहा है या भाजपा में, इस पर उन्होंने कहा, 'अब तो सभी पार्टियों में ऐसा हो रहा है.'

पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त से सवाल किया गया कि आपको कौन सी पार्टी में हॉर्स ट्रेडिंग सिस्टम सबसे ज्यादा खराब लगता है, इस पर उन्होंने कहा, 'जिस पार्टी के पास सबसे अधिक पैसा है, वही ज्यादा कर पाती है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details