नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली से दो बार भाजपा सांसद रहे बी एल शर्मा 'प्रेम' का आज यहां बी के दत्त कॉलोनी में उनके आवास पर निधन हो गया. वह 90 वर्ष के थे.
विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के भी पदाधिकारी रहे शर्मा ने सुबह आठ बजे अंतिम सांस ली. उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं.
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि उनका पार्थिव शरीर रविवार सुबह विहिप के मुख्यालय में रखा जाएगा. सोमवार सुबह करीब नौ बजे निगमबोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.