दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा के पूर्व सांसद बी एल शर्मा 'प्रेम' का निधन

भाजपा के पूर्व सांसद बी एल शर्मा 'प्रेम' का शनिवार को दिल्ली में उनके आवास पर निधन हो गया है. वह 90 वर्ष के थे. शर्मा ने सुबह आठ बजे अंतिम सांस ली. पढ़ें पूरी खबर..

By

Published : Sep 28, 2019, 11:47 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 10:01 AM IST

बी एल शर्मा

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली से दो बार भाजपा सांसद रहे बी एल शर्मा 'प्रेम' का आज यहां बी के दत्त कॉलोनी में उनके आवास पर निधन हो गया. वह 90 वर्ष के थे.

विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के भी पदाधिकारी रहे शर्मा ने सुबह आठ बजे अंतिम सांस ली. उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं.

विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि उनका पार्थिव शरीर रविवार सुबह विहिप के मुख्यालय में रखा जाएगा. सोमवार सुबह करीब नौ बजे निगमबोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

विहिप के उपाध्यक्ष चंपत राय ने शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने राष्ट्र के प्रति अपना जीवन समर्पित किया.

ये भी पढ़ेंः राम जेठमलानी के निधन पर CM केजरीवाल ने जताया दुख, कही ये बड़ी बात

शर्मा 1991 और 1996 में लगातार दो बार पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद रहे. बाद में उन्होंने सक्रिय राजनीति और विहिप को अलविदा कह दिया.

शर्मा बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में एक आरोपी भी थे.

Last Updated : Oct 2, 2019, 10:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details