दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टीआरपी घोटाला : बार्क के पूर्व सीईओ को न्यायिक हिरासत में भेजा गया - बार्क के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता

रेटिंग एजेंसी बार्क के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया है. महाराष्ट्र की एक अदालत ने यह फैसला लिया है. उन्हें टीआरपी घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

partho dasgupta arrested
partho dasgupta arrested

By

Published : Dec 30, 2020, 7:56 PM IST

मुंबई :स्थानीय अदालत ने रेटिंग एजेंसी बार्क के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता को बुधवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. उन्हें टीआरपी (टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट्स) घोटाला के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद दासगुप्ता को अदालत में पेश किया गया था. उन्होंने जमानत की अर्जी भी दी है.

उनके वकील कमलेश घुमरे ने दलील दी कि दासगुप्ता ब्रॉडकास्ट ऑडिएंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) के सीईओ जरूर थे, लेकिन उनके ऊपर निर्देशक मंडल और एक अनुशासनात्मक समिति थी.

वकील ने कहा कि वह 'बार्क के सर्वेसर्वा नहीं थे.' उन्होंने कहा कि वह रेटिंग प्रणाली से छेड़छाड़ नहीं कर सकते थे. अदालत मामले पर अगली सुनवाई एक जनवरी को करेगी.

मुंबई पुलिस का आरोप है कि दासगुप्ता ने अपने पद का दुरुपयोग किया और कुछ टीवी चैनलों की टीआरपी के साथ छेड़छाड़ की.

पढ़ें-टीआरपी भ्रष्टाचार मामले में बार्क के पूर्व कार्यकारी अधिकारी गिरफ्तार

पुलिस में दर्ज मामले के अनुसार, जिन घरों से टीआरपी के लिए नमूने एकत्र किए जाते थे उन्हें रिश्वत देकर टीआरपी में छेड़छाड़ की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details