तिरुवनंतपुरम : कोरोना की वजह से लॉकडाउन मे फंसे कर्नाटक में फंसे केरल के किसान और खेतिहर मजदूरों, जो खासतौर पर जो कूर्ग जिले में फंस गए उन्हें उन्हें घर वापस लाया जाएगा, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने सोमवार शाम को अपने नियमित प्रेस मुलाकात के दौरान यह बात कही.
ईटीवी भारत ने रविवार को कूर्ग के गांवों में फंसे खेतिहर मजदूरों की दुर्दशा पर ईटवी भरत ने सबसे पहले रिपोर्ट की औऱ सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की थी.
मुख्यमंत्री ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी समस्याओं को दूर करने और उन्हें घर वापस लाने के लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं. केरल के वायनाड, कन्नूर और मलप्पुरम जिलों से बहुत से खेतिहर मजदूर हैं जो कर्नाटक के दूरदराज के गांवों में फंसे हुए हैं, खासकर कूर्ग में. यहां तक कि आदिवासी समुदाय के लोग मौसमी कृषि कार्य के लिए जाने के बाद वहां फंसे हुए हैं. जिनमें से कइयों के खाद्या सामग्री खतम है और कुछ खरीदने में सक्षम नहीं हैं.