नई दिल्लीः यूरोपीय संसद के करीब 25 सांसद भारत दौरे पर हैं. सोमवार को इन सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से मुलाकात की.प्रतिनिधिमंडल ने उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से भी मुलाकात की है.
सूत्रों ने जानकारी दी है कि यूरोपीय संसद का दल मंगलवार को जम्मू कश्मीर का दौरा करने वाला है. उन्होंने बताया कि प्रतिनिधिमंडल को जम्मू कश्मीर की स्थिति और सीमा पार से पनपने वाले आतंकवाद के बारे में अवगत कराया गया.
यूरोपीय संघ (ईयू) के सांसदों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकवाद का समर्थन करने और उसे प्रायोजित करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है.
मोदी ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति (जीरो टॉलरेंस) होनी चाहिए. प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू-कश्मीर के अपने दौरे से पहले यह मुलाकात की.
यूरोपीय संघ के नेताओं और पीएम मोदी की भेंट के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी किया. इसके अनुसार मोदी ने उम्मीद जतायी कि सांसदों का देश के विभिन्न हिस्सों का दौरा उपयोगी होगा और जम्मू कश्मीर की यात्रा से उन्हें जम्मू, कश्मीर और लद्दाख क्षेत्रों की सांस्कृतिक और धार्मिक विविधता की बेहतर समझ हो सकेगी.
प्रधानमंत्री मोदी ने यह उम्मीद भी जतायी की कि इससे उन्हें क्षेत्र के विकास और शासन की प्राथमिकताओं के बारे में स्पष्ट दृष्टिकोण मिल सकेगा.