नई दिल्ली : भारत में यूरोपीय संघ (EU) के राजदूत उगो अस्तुतो ने मंगलवार को कहा कि संघ कश्मीर में स्थिति को लेकर चिंतित है और वहां आवाजाही की आजादी देना तथा हालात सामान्य करना बहुत महत्वपूर्ण है.
दरअसल, उगो अस्तुतो भारत में यूरोपीय संघ (EU) के नए दूत हैं. उन्होंने कश्मीर में संचार लिंक और अधिकारों की बहाली की वकालत की है.
राजदूत का पदभार संभालने के बाद मंगलवार को अस्तुतो ने नई दिल्ली में पहली बार मीडिया से बातचीत की. जम्मू-कश्मीर से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ के स्टैंड में कोई बदलाव नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि EU पांच अगस्त के बाद हुए बदलावों पर अपने पुराने पक्ष पर अटल है.
अस्तुतो ने कहा, 'हम कश्मीर में हालात को लेकर चिंतित हैं...कश्मीर में आवाजाही की आजादी और सामान्य हालात बहाल करना आवश्यक है.'
राजदूत ने यूरोपीय सांसदों की कश्मीर यात्रा पर स्पष्ट किया की भले ही सांसदों की यात्रा आधिकारिक नहीं थी पर वह वैध थी. उन्होंने यह साफ किया कि यात्रा 'यूरोपीय संघ के नीतिगत फैसलों की अभिव्यक्ति नहीं है.'
पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : डल झील पहुंचा यूरोपीय सांसद का प्रतिनिधिमंडल, सैन्य अधिकारियों से भी की भेंट
कश्मीर को लेकर संविधान में किए बदलावों के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को लेकर रजदूत ने नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच वार्ता पर जोर दिया.