नई दिल्ली/नोएडा : राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर में नए जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कलेक्ट्रेट सूरजपुर पहुंचकर पदभार ग्रहण किया. गौतमबुद्ध नगर के नए जिलाधिकारी ने सुबह तकरीबन साढ़े पांच बजे चार्ज संभाला है.
जिलाधिकारी ने सुबह छह बजे एडीएम प्रशासन, एडीएम वित्त, मुख्य विकास अधिकारी, एसडीएम और तहसीलदार से बंद कमरे में जिले का हाल भी जाना है. इसके साथ ही नए जिलाधिकारी ने सुबह सभी आला अधिकारियों को बैठक के लिए बुलाया है.
प्लानिंग के तहत रोकेंगे कोरोना
गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. डीएम ने बताया कि कोरोना संक्रमण फैलने से कैसे रोका जा सकता है. इसको लेकर विस्तृत प्लानिंग की जा रही है. अधिकारियों से इस बारे में चर्चा भी की गई है.