कन्नूर (केरल) : मशहूर पुरातत्वविद केके मुहम्मद का कहना है कि भारत के इतिहास में दारा शिकोह का अहम स्थान है. केरल के कन्नूर में ईटीवी भारत संवाददाता सशींद्रन से खास बातचीत के दौरान केके मुहम्मद ने बताया कि उन्होंने केंद्र सरकार को एक प्रस्ताव दिया था, जिसमें उन्होंने शाहजहां के सबसे बड़े बेटे और मुगल सम्राट औरंगजेब के भाई, दारा शिकोह की कब्र की पहचान किए जाने का जिक्र किया था.
केके मुहम्मद ने बताया कि उनके प्रस्ताव के बाद केंद्र सरकार ने दारा शिकोह की कब्र की पहचान के लिए एक समिति गठित की है. उन्होंने बताया कि दारा शिकोह की कब्र उन 140 कब्रों में से एक है, जो दिल्ली में हुमायूं के मकबरे के परिसर में दफन हैं.
उन्होंने कहा कि दारा शिकोह को कैसे पकड़ा गया, जेल में डाला गया और फिर सिर कलम किया गया, इस संबंध में कई साक्ष्य मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि दारा शिकोह के बारे में कई विदेशी यात्रियों ने भी उल्लेखनीय बातें लिखी हैं.
बकौल केके मुहम्मद, हुमायूं के मकबरे में 140 से अधिक कब्रें हैं, इसमें से कौन सी कब्र दारा शिकोह की है, इसकी पहचान आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के सर्वेक्षण में की जाएगी.
उन्होंने कहा कि कब्र की पहचान के लिए कई अन्य तकनीकें भी हैं, जिसकी मदद से हम दारा शिकोह की कब्र की पहचान करेंगे.
मुहम्मद ने कहा कि पारंपरिक रूप से हुमायूं के मकबरे के परिसर में दफन दारा शिकोह की एक कब्र को चिह्नित किया गया है, लेकिन वास्तविक रूप से यही दारा शिकोह की कब्र है या नहीं, इसकी पहचान कैसे की जाए? इसी बात का अध्ययन करने के लिए एक समिति गठित की गई है.
उन्होंने बताया कि मैंने इस संबंध में एक प्रस्ताव दिया है कि कब्र के एक्स-रे से इस बात का पता लगाया जा सकता है. ऐसा करने के पीछे के क्या कारण है, इस सवाल पर केके मुहम्मद ने कहा कि किसी अन्य मुगल शहजादे का सिर कलम नहीं किया गया था.