दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

डिजिटल मीडिया सम्मेलन 2020 : ईटीवी भारत की मुहिम 'आ अब लौटें' को मिली सराहना - जिम्मेदार मीडिया संस्थान

डिजिटल मीडिया सम्मेलन 2020 में ईटीवी भारत को बेस्ट स्टार्टअप के सम्मान से नवाजा गया. सम्मेलन में संबोधित करते हुए ईटीवी भारत की मैनेजिंग डॉयरेक्टर बृहति चेरुकुरी ने 'आ अब लौटें' मुहिम को सबके सामने रखा.

etv-bharat-campaign-aa-ab-lautein-at-digital-media-conference-2020
डिजिटल मीडिया सम्मेलन

By

Published : Feb 19, 2020, 9:29 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 9:33 PM IST

नई दिल्ली/देहरादून: देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को दक्षिण एशियाई डिजिटल मीडिया पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ईटीवी भारत को बेस्ट स्टार्टअप के सम्मान से नवाजा गया. इस दौरान ईटीवी भारत की मैनेजिंग डायरेक्टर बृहति चेरुकुरी भी कार्यक्रम में मौजूद रहीं. इन मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ईटीवी भारत की मुहिम 'आ अब लौटें' के बारे में सभी को बताया.

डिजिटल मीडिया सम्मेलन 2020 को संबोधित करते हुए ईटीवी भारत की मैनेजिंग डॉयरेक्टर बृहति चेरुकुरी ने ईटीवी भारत के प्रयासों को सबके सामने रखा. इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे ईटीवी भारत (उत्तराखंड) द्वारा चलाई गई मुहिम 'आ अब लौटें' के जरिये हम पलायन के दंश झेल रहे पहाड़ पर दोबारा से रौनक लौटाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के लगभग 1400 गांव आज पलायन के कारण खाली हो चुके हैं. उन्होंने बताया कैसे संसाधनों और सुविधाओं के अभाव में खाली हो चुके गांवों में खुशहाली पहुंचाने के लिए ईटीवी भारत ने ये कदम बढ़ाया.

ईटीवी भारत की मैनेजिंग डॉयरेक्टर बृहति चेरुकुरी ने 'आ अब लौटें' को रखा सबके सामने

मुहिम 'आ अब लौटें' को ईटीवी भारत की बड़ी मुहिम बताते हुए उन्होंने कहा एक जिम्मेदार मीडिया संस्थान होने के नाते हमने वो किया जो हमें करना चाहिए, जिसके लिए हमें खड़ा होना चाहिए. कार्यक्रम में उन्होंने बताया कैसे उत्तराखंड के खाली हो चुके गांवों तक खुशहाली पहुंचाने की इस मुहिम को कैसे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सराहा. साथ ही उन्होंने बताया ईटीवी भारत की इस मुहिम में बॉलीवुड के सिंगर जुबिन नौटियाल के साथ ही परदेश में रह रहे लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सभी ने ईटीवी भारत की इस मुहिम की तारीफ करते हुए इससे जुड़ने की बात करते हुए 'आ अब लौटें' को साकार करने की बात कही.

ईटीवी भारत की मैनेजिंग डायरेक्टर

बता दें कि 'आ अब लौटें' मुहिम ईटीवी भारत की एक सच्ची कोशिश है. अपने प्रदेश, अपने गांव की मिट्टी को प्यार करने वाले हर शख्स से ईटीवी भारत उत्तराखंड की अपील है कि हमसें जुड़ें और गांवों को फिर से बसाने में हमारी मदद करें.

पढ़ें 'आ अब लौटें' से जुड़ी मुहिम के कुछ अंश:

'बंदेया तू मुंह मोड़ के ना जा, बंदेया दहलीज लांघ के ना जा, छोड़ गया तू किस के सहारे'....आ अब लौटें

आ अब लौटें: उजड़े गांव की ये है कहानी, बच्चों की राह देखते-देखते पथरा गईं बुजुर्ग आंखें

देवभूमि में पलायन के दर्द से सुबक रहे गांव, लोग कर रहे बेहतर दिन लौटने का इंतजार

'आ अब लौटें' को मिला सात समंदर पार वालों का साथ, 'बजरंगी भाईजान' ने पहुंचाया संदेश

बॉलीवुड भी 'आ अब लौटें' से जुड़ा, कपिल शर्मा शो के डॉयरेक्टर भरत व जज अर्चना की भावुक अपील

पहाड़ी युवक की मदद से रुका पलायन, जापानी फर्म के ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स पहुंच रहे विदेश

सीएम के विधानसभा क्षेत्र के इस गांव से प्रधान ही कर गए पलायन, बुजुर्ग कर रहे घर की रखवाली

देवभूमि का ये गांव सरकार के दावों को दिखा रहा आइना, विकास की आस में पथराई आंखें

चिंताजनक! 'दीमक' बना पलायन, 2026 तक और कम हो जाएंगी पहाड़ों पर विधानसभाओं की संख्या

आ अब लौटें: रंग ला रही मुहिम, 25 साल बाद अपर तलाई गांव तक पहुंचेगी सड़क

Last Updated : Mar 1, 2020, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details