दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा ने नई दिल्ली की चार सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान किया - राहुल गांधी

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Apr 21, 2019, 7:32 AM IST

Updated : Apr 21, 2019, 7:41 PM IST

2019-04-21 19:38:23

भाजपा ने नई दिल्ली की चार सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान किया

बीजेपी कैंडिडेट की सूची

बीजेपी ने सात कैंडिडेट की सूची जारी की है. इनमें चार लोगों को नई दिल्ली की सीटों से टिकट मिला है. मनोज तिवारी को नॉर्थ इस्ट दिल्ली से टिकट मिला है.

2019-04-21 15:59:48

तमिलनाडु में भगदड़ के कारण सात लोगों की मौत

चेन्नई: तमिलनाडु के त्रिची जिले में सात लोगों की मौत होने की सूचना है. हादसा एक भगदड़ के कारण हुआ.

2019-04-21 07:24:58

BREAKING NEWS

नई दिल्ली: श्रीलंका के कोलंबो में कई जगहों पर सीरियल बम ब्लास्ट हुए हैं. इन हमलों में करीब 25 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 200 से ज्यादा घायल हो गए हैं.

लोकसभा चुनाव की तैयारी चल रही है. राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. वे एक दूसरे पर खूब तंज कस रहे हैं. नेताओं की बयानबाजी भी खूब हो रही है. कोई भी किसी को कोई मौका देना नहीं चाहता है.

आपको बता दें कि इस चुनाव में बहुत सारे मुद्दे उछाले जा रहे हैं. कौन सा विषय जनता को प्रभावित करेगा, यह कहना मुश्किल है.

जिन मुद्दों को तरजीह दी जा रही है, उनमें राष्ट्रीय सुरक्षा, बेरोजगारी, गरीबों को दी जाने वाली मदद और किसानों की समस्या प्रमुख मुद्दे हैं. इसके अलावा भी कई सारे मुद्दे हैं.

इस बार यह भी देखा जा रहा है कि भाजपा ने जहां कई वरिष्ठ नेताओं के टिकट काट दिए हैं, वहीं कांग्रेस ने जीत दिलाने वाले नेताओं पर दांव लगाया है. फिर चाहे उनकी उम्र कितनी भी क्यों न हो.

कौन सी पार्टी किसके साथ है, यह भी कहना मुश्किल है. एक ओर विपक्षी पार्टियों ने गठबंधन का ऐलान किया है, तो वहीं कई राज्यों में वे एक दूसरे के खिलाफ मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे है. बता दें, लोकसभा चुनाव सात चरणों में होना है.

Last Updated : Apr 21, 2019, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details