अमेरिका के इस कदम के बाद संयुक्त राष्ट्र में चीन के साथ अमेरिका की संभावित टकराव की स्थिति बन गई है. चीन ने अजहर को संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध सूची में शामिल करने के प्रयास में इस महीने की शुरुआत में अड़ंगा डाल दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज- चीन को अमेरिका की चेतावनी, मसूद अजहर का ढाल न बने चीन - ब्रेकिंग न्यूज
2019-03-28 10:20:40
शोपियां एनकाउंटर
2019-03-28 10:39:01
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका और चीन का हो सकता है टकराव
2019-03-28 10:51:16
हंदवाड़ा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. सेना ने इलाके को पूरी तरह से घेर लिया है. घटना से संबंधित अधिक जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है.
2019-03-28 10:26:03
अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन ने चीन को छोड़ा पीछे
मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने में भारत को सफलता मिल सकती है. अब अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन ने खुद आगे बढ़कर इस पर काम करना तय किया है. तीनों देश चीन को छोड़कर अन्य सदस्यों देशों से बात करेंगे. इसके अलावा अमेरिकी विदेश मंत्री ने चीन के दोहरेपन पर उसे चेताया है.
2019-03-28 11:00:24
चीन के दोहरेपन को विश्व स्वीकार नहीं करेगा
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने चीन को चेताया है. उन्होंने एक ट्वीट करते हुए कहा कि विश्व चीन के मुसलमानों के खिलाफ अपनाए गए दोहरेपन के रवैये को स्वीकार नहीं करेगा.
2019-03-28 07:13:21
चीन ने अमेरिका को चेताया
श्रीनगर: (अपडेट जारी है)
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के केल्लर गांव में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. सेना ने घाटी से आतंकियों के खात्मे के लिए ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया है. इस ऑपरेशन में सीआरपीएफ, सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस शामिल हैं.
एनकाउंटर के दौरान दो शवों को बरामद कर लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक बरामद दोनों शव आतंकियों के हो सकते हैं. मुठभेड़ जारी है.
खबर है कि शोपियां के केल्लर गांव में सेना ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया है. फिलहाल आतंकियों और सेना के बीच गोलीबारी जारी है.