बेंगलुरुः कर्नाटक के शिमोगा जिले के पर्यावरणविद् बी वेंकटगिरी वर्ष की उम्र में 500 बहुत ही दुर्लभ हर्बल पौधों का संरक्षण कर रहे हैं सिर्फ इतना ही नहीं उनके घर में 1500 किस्म में बीज भी हैं.
सच है अगर आप में कुछ करने का जज्बा है तो उम्र की बेड़िया भी नहीं रोक पाती है. इस बात को 73 वर्षीय बी वेंकटगिरी ने सच साबित कर दिखाया है. वेंकटगिरी ने इतनी उम्र में 1500 किस्म में दुर्लभ बीज भी है.
बी वेंकटगिरी ने व्यापक उद्यान का निर्माण करके पर्यावरण के प्रति समर्पण का उदाहरण पेश किया है. इसके साथ ही यह पर्यावरणविद् पूरे कर्नाटक में हर्बल पौधों के बारे में शिक्षा देने के लिए सफर करता है. इसके अलावा इनके घर पर पर्यावरण से जुड़े प्रोफेसर, लेक्चरर, और छात्र और अन्य लोग इन हर्बल पौधों के बारे में शिक्षा लेन के लिए आते है.
उन्होंने कहा, 'मैनें इन दुर्लभ पौधों का संरक्षण इसलिए किया है, क्योंकि मैं इस ज्ञान को आने वाली पीढ़ियों तक हस्तांतरित करना चाहता था.'