हैदराबाद : कोरोना वायरस महामारी के बाद अब किसान टिड्डी दल से परेशान है. भारत के कई राज्यों में टिड्डी दल ने अब अन्नदाताओं को दोहरी मार झेलने को मजबूर कर दिया है. ये टिड्डी किसानों की फसलों पर बैठकर इसे पूरी तरह से नष्ट कर देते हैं. वहीं फसलों को टिड्डियों के हमले से बचाने के लिए ईटीवी भारत ने इक्रीसैट (ICRISAT) एंटोमोलॉजिस्ट जगदीश से खास बातचीत की.
जगदीश ने बताया कि टिड्डी काफी खतरनाक कीट हैं, जो करोड़ों की संख्या में एक साथ उड़ते हैं. ये तीन प्रकार के होते हैं. भारत में रेगिस्तानी टिड्डियों ने प्रवेश किया है, जो उजाले में दिनभर इधर-उधर घूमते रहते हैं. राजस्थान और मध्य प्रदेश रेगिस्तानी टिड्डी दल से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.