चेन्नई : तमिलनाडु में एक दिल दहलाने वाली घटना देखने का मिली है, जिसमें एक परिवार के पांच लोग ने साइनाइड की गोली खाकर अपनी जान दे दी है.
यह घटना विल्लुपुरम जिले में सिथेरीकराई क्षेत्र के सलामत नगर की है, जहां एक दंपती को प्रतिबंधित तीन नंबर की लाटरी में पैसा लगाने की आदत पड़ गई थी, जिसके चलते परिवार भारी कर्ज में डूब गया था. पहले दंपती ने अपने बच्चों को साइनाइड खिलाया और बाद में खुद भी साइनाइड खाकर जान दे दी.
अरुण ने साइनाइड खाने से पहले अपने मोबाइल फोन पर वीडियो क्लिपिंग बनाई, जिसमें उसने बताया कि मैं अपने बच्चों को साइनाइड खिलाने जा रहा हूं. साथ ही उसने कहा कि मेरी पत्नी एक मिनट में साइनाइड खाने वाली है. वीडियो में उसने यह बताया कि वह यह कदम क्यों उठा रहा है और बाद में उसने अपने दोस्तों के व्हाट्सएप पर इसे साझा भी किया. उसने बताया कि वह साहूकारों के से काफी पैसा ले चूका है. जिसके कारण परिवार सहित आत्महत्या कर रहा हूं.