नई दिल्ली :भारत ने गुरुवार को कहा कि पूर्वी लद्दाख में विवाद के सभी बिंदुओं से सैनिकों की समग्र वापसी सुनिश्चित करना प्राथमिकता है. चीन के साथ होने वाली एक और दौर की सैन्य वार्ता से पहले विदेश मंत्रालय ने यह प्रतिक्रिया दी है. हालांकि, आठवें दौर की सैन्य वार्ता की तारीख को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है, लेकिन यह अगले सप्ताह के पूर्वार्द्ध में हो सकती है.
पूर्वी लद्दाख में सीमा गतिरोध को लेकर वार्ता
एक संवाददाता सम्मेलन में भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में सीमा गतिरोध को लेकर वार्ता की स्थिति के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि तात्कालिक दायित्व विवाद के सभी बिंदुओं से सैनिकों की समग्र वापसी सुनिश्चित करना है.
शांतिपूर्ण समाधान निकालने पर चर्चा
प्रवक्ता ने कहा कि दोनों पक्ष सीमा मुद्दे का समाधान शांतिपूर्ण ढंग से वार्ता के माध्यम से निकालने के प्रयास में हैं. उन्होंने कहा कि जैसा कि आप जानते हैं, भारत और चीन एलएसी पर सीमावर्ती क्षेत्रों संबंधी मुद्दे का शांतिपूर्ण समाधान निकालने के लिए कूटनीतिक और सैन्य माध्यमों से लगातार चर्चा कर रहे हैं.
पढ़ें:एएफएमसी के अधिकारियों में बढ़ी चिंताएं, रुका हुआ है प्रमोशन
श्रीवास्तव ने कहा कि यह 10 सितंबर को मॉस्को में दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच बैठक में बनी सहमति के अनुरूप किया जा रहा है.