सैन फ्रांसिस्को : गूगल ने पुष्टि की है कि वह अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन पिक्सल 3a और पिक्सल 3a XL की बिक्री पिक्सल 4 के रिलीज से पहले बंद कर देगा.
गूगल जल्द लॉन्च करेगा पिक्सल 4 स्मार्टफोन, बंद होंगे 3a और 3a XL - पिक्सल 3a की बिक्री
दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल जल्द ही पिक्सल सीरीज का अगला स्मार्टफोन पिक्सल 4a लॉन्च करने की योजना बना रहा है. इसके साथ ही मिड-रेंज स्मार्टफोन पिक्सल 3a और पिक्सल 3a XL को बंद करने की भी योजना है.
गूगल पिक्सल 4
एंड्रॉइड पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन अब गूगल स्टोर पर उपलब्ध नहीं होंगे, लेकिन थर्ड-पार्टी प्लेटफॉर्म के माध्यम से बिक्री जारी रहेगी.
- रिपोर्ट में गूगल के प्रवक्ता के हवाले से लिखा गया है कि गूगल स्टोर ने अपनी इन्वेंट्री के माध्यम से पिक्सल 3a की बिक्री पूरी कर ली है. जो लोग अब भी पिक्सल 3a को खरीदना चाहते हैं, उनके लिए कुछ बेवसाइट पर यह स्मार्टफोन उपलब्ध हैं.
- पिक्सल 3a सीरीज के बंद होने से पूरी पिक्सल 3 लाइन बंद हो जाएगी. बता दें इससे पहले पिक्सल 3 और 3XL को इस साल मार्च में बंद कर दिया गया था. फिलहाल सिर्फ गूगल के पिक्सल 4 और पिक्सल 4XL स्मार्टफोन ही उपलब्ध हैं.
यह भी पढ़ें-गूगल-ट्विटर की तुलना में हेट स्पीच से फेसबुक बेहतर निपट रहा
- सर्च इंजन गूगल पिक्सल 4a को लॉन्च करने की योजना बना रहा है, जो कि पिक्सल सीरीज का अगला स्मार्टफोन है.
- स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर का सपोर्ट होगा. इसमें 6 जीबी रैम और 64जीबी बिल्ट-इन स्टोरेज होगा.
- स्मार्टफोन में 5.81 इंच का डिस्प्ले होने की उम्मीद है.
- इसकी कीमत 399 यूएस डॉलर होगी.