दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मसूद अजहर के करीबी को मारना दूसरी सबसे बड़ी सफलता : जम्मू-कश्मीर पुलिस - पुलवामा में मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के कंगन इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में जैश के तीन आतंकी ढेर कर दिए गए हैं. पढ़ें विस्तार से...

encounter-breaks-out-in-pulwama
पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू

By

Published : Jun 3, 2020, 10:22 AM IST

Updated : Jun 3, 2020, 3:38 PM IST

श्रीनगर : पुलवामा जिले के कंगन इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी मारे गए हैं.

इस घटना के बाद इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.

नायकू के बाद दूसरी बड़ी सफलता
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस संबंध में जानकारी देते हुए जम्मूृ-कश्मीर पुलिस के आईजीपी विजय कुमार ने बताया, 'रियाज नायकू के बाद आज यह हमारी दूसरी सबसे बड़ी कामयाबी है. मसूद अजहर के करीबी और आइईडी एक्सपर्ट इकराम उर्फ ​​फौजी भाई को हमारे जवानों ने कैसे मार गिराया.'

जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी ने दी जानकारी.

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कश्मीर दिलबाग सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े सभी तीन आतंकवादी पुलवामा में चल रहे ऑपरेशन के दौरान मारे गए.

उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में इनपुट दिया और तलाशी अभियान शुरू किया गया. छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई हुई.

आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़

मारे गए उग्रवादियों की पहचान का पता लगाया जा रहा है.

सूत्रों के मुताबिक, मसूद अजहर के करीबी और आइईडी एक्सपर्ट इकराम उर्फ ​​फौजी भाई ने गोलीबारी की. हालांकि, पुलिस अधिकारियों की पुष्टि का इंतजार है.

जैश के तीन आतंकी ढेर.

इस बीच, एक निवारक उपाय के रूप में क्षेत्र में इंटरनेट सेवाओं को रोक दिया गया है.

Last Updated : Jun 3, 2020, 3:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details