श्रीनगर : पुलवामा जिले के कंगन इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी मारे गए हैं.
इस घटना के बाद इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.
नायकू के बाद दूसरी बड़ी सफलता
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस संबंध में जानकारी देते हुए जम्मूृ-कश्मीर पुलिस के आईजीपी विजय कुमार ने बताया, 'रियाज नायकू के बाद आज यह हमारी दूसरी सबसे बड़ी कामयाबी है. मसूद अजहर के करीबी और आइईडी एक्सपर्ट इकराम उर्फ फौजी भाई को हमारे जवानों ने कैसे मार गिराया.'
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कश्मीर दिलबाग सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े सभी तीन आतंकवादी पुलवामा में चल रहे ऑपरेशन के दौरान मारे गए.