श्रीनगर : उत्तर कश्मीर में हंदवाड़ा इलाके के एक गांव में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक कर्नल और एक मेजर समेत पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए. मुठभेड़ में सुरक्षाकर्मियों ने दो आतंकियों को मार गिराया. शहीदों को नमन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि शहीद जवानों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और जनरल बिपिन रावत ने मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों और सुरक्षाकर्मियों के प्रति शोक व्यक्त किया है.
पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा कि हंदवाड़ा में मारे गए हमारे सैनिकों और सुरक्षा बलों को नमन. उनकी वीरता और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. उन्होंने हमारे नागरिकों की रक्षा के लिए पूरी तरह से समर्पित होकर राष्ट्र की अथक सेवा की. उनके परिवार और मित्रों के प्रति मेरी संवदेनाएं.'
कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आंतकी की पहचान लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर हैदर के रूप में हुई है.
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत ने हंदवाड़ा मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों और सुरक्षाकर्मियों के प्रति शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों और जम्मू पुलिस के अन्य कर्मियों का नेतृत्व करते हुए कमांडिंग ऑफिसर ने अपने जीवन को दांव पर लगाकर मोटो 'स्वयं से पहले सेवा' को दर्शाया है.
जनरल बिपिन रावत ने कहा कि सशस्त्र बल को उनके आतंकवादियों को सफलतापूर्वक समाप्त करने वाले साहस पर गर्व हम इन बहादुर कर्मियों को सलाम करते हैं और इनके परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुठभेड़ में मारे गए जवानों और सुरक्षाकर्मियों के प्रति शोक व्यक्त किया है. राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, 'हंदवाड़ा में हमारे जवानों और सुरक्षाकर्मियों को खोना बेहद दर्दनाक है. उन्होंने आतंकवादियों के खिलाफ अपनी लड़ाई में अद्वितीय साहस दिखाया और देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए. हम उनकी बहादुरी और बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे.'