श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के शोपियां में रविवार सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ शोपियां के दारुमडोरा कीगम क्षेत्र में चल रही है. यहां पर सुरक्षा बलों ने चार आतंकियों को मार गिराया है. फिलहाल दोनों ओर से फायरिंग जारी है. खबरों की मानें तो सुरक्षाबलों ने विस्फोट कर आतंकियों के एक ठिकाने का उड़ा दिया. फिलहाल सेना का तलाशी अभियान जारी है.
जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि शोपियां में हुई मुठभेड़ में 4 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि ये सभी आतंकी संगठन आईएस से प्रेरित थे और इनका कमांडर शौकत अहमद बट था. ये चारों कई आतंकी गतिविधियों में आरोपी थे और इनकी काफी समय से तलाश थी.
गौरतलब है कि, शनिवार को भी बारामूला में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक आतंकी मारा गया था. मौका-ए-वारदात से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए थे.