श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के रणबीरगढ़ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर जारी है. अब-तक एक आतंकी के मारे जाने की खबर है. मारे गए एक आतंकी लश्कर-ए-तैयबा का बताया जा रहा है. दूसरी की शिनाख्त की जा रही है. कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक यह एनकाउंटर श्रीनगर के बाहरी इलाके में हो रही है. इलाके में दो से तीन आतंकी के छिपे होने की सूचना थी. सर्च ऑपरेशन जारी है.
जम्मू-कश्मीर : आतंकवादियों से मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, एनकाउंटर जारी - दोनों तरफ से गोलीबारी जारी
कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक सेना ने आतंकियों को घेर रखा है. दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है. यह एनकाउंटर रणबीरगढ़ इलाके में जारी है. जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं.
सेना ने आतंकियों को घेर लिया है. हालांकि फिलहाल दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है. सेना को मिली गुप्त सूचना के मुताबिक उन्हें श्रीनगर के बाहरी इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी.
भारतीय सेना घाटी से आतंक का सफाया करने को कमर कस चुकी है. अब तक सेना घाटी में आतंकियों की कमर तोड़ चुका है. जम्मू-कश्मीर में सेना की बढ़ती दबिश से के कारण कई आतंकी संगठन खौफ में हैं. क्योंकि भारतीय सेना अब घाटी में शांति बहाल करना चाहती है और इसके लिए घाटी से आतंक का सफाया होना आवश्यक है.