श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये.
एक ओर पूरे देश में दशहरे का उत्सव मनाया जा रहा था वहीं दूसरी ओर आतंकियों ने एक बार फिर से घाटी को दहलाने का प्रयास किया. हालांकि, सुरक्षा बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस को इसकी भनक लग गई और समय रहते इलाके का घेराव किया गया.
एक अधिकारी ने जानकारी दी कि खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने मंगलवार सुबह अवंतिपोरा के बाहरी इलाके में अभियान चलाया. इसी दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये.
दक्षिण कश्मीर के डीआईजी अतुल कुमार गोयल ने कश्मीर जोन पुलिस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करके कहा, ऑपरेशन में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गये. उनकी पहचान उफैद फारूक लोन और अब्बास भट के रूप में की गई है.