दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में मुठभेड़, दो आतंकवादी ढेर - सेना आतंकियों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा जिले में सुरक्षाबल और कश्मीर पुलिस ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया. इस ऑपरेशन में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया. जानें मामले को लेकर अधिकारियों ने क्या जानकारी दी...

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Oct 8, 2019, 8:24 AM IST

Updated : Oct 8, 2019, 9:31 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये.

एक ओर पूरे देश में दशहरे का उत्सव मनाया जा रहा था वहीं दूसरी ओर आतंकियों ने एक बार फिर से घाटी को दहलाने का प्रयास किया. हालांकि, सुरक्षा बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस को इसकी भनक लग गई और समय रहते इलाके का घेराव किया गया.

एक अधिकारी ने जानकारी दी कि खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने मंगलवार सुबह अवंतिपोरा के बाहरी इलाके में अभियान चलाया. इसी दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये.

दक्षिण कश्मीर के डीआईजी अतुल कुमार गोयल ने कश्मीर जोन पुलिस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करके कहा, ऑपरेशन में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गये. उनकी पहचान उफैद फारूक लोन और अब्बास भट के रूप में की गई है.

गोयल ने बताया, ये दोनों आतंकवाद के जघन्य कृत्यों और आम नागरिकों पर अत्याचार की घटनाओं में शामिल थे. उन्होंने कहा कि मुठभेड़ स्थल से हथियारों और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा बरामद हुआ.

पढ़ें : कश्मीर में लगातार 64वें दिन सामान्य जन जीवन प्रभावित

पुलिस ने बताया कि लोन जुलाई 2018 से सक्रिय था. वह पिछले एक साल से अधिक समय से आतंकवाद संबंधी कई घटनाओं में शामिल था.

अधिकारी ने बताया कि वह जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाने के बाद दुकानदारों को दुकानें खोलने पर धमका रहा था.

Last Updated : Oct 8, 2019, 9:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details