श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने इम्प्रोवाइज्ड एक्स्प्लोसिव डिवाइसेज (आईईडी) बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री और हल्की मशीन गन शनिवार को बरामद की. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर जिले के दम्हाल हांजीपुरा इलाके में नंदीमार्ग पर रातभर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया.
अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने तलाश अभियान चलाया. तलाश के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाई.
उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई.