मुंबईः अपराधियों के साथ ‘मुठभेड़’ को लेकर चर्चा में रहने वाले पुलिस अधिकारी दया नायक का 24 सितबंर को महाराष्ट्र पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) में तबादला कर दिया गया. यह जानकारी पुलिस आधिकारी दी.
बता दें कि पुलिस निरीक्षक नायक शहर के अंबोली पुलिस थाने में तैनात थे. दया नायक 1995 बैच के पुलिस अधिकारी है.
गौरतलब है कि मुंबई में जब गैंगवार अपने पूरे चरम स्तर पर था उस समय नायक ने कानून व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई थी.
एनकांउटर स्पेशलिस्ट के नाम से मशहूर दया ने मुबंई में लगभग 85 लोगों का एनकांउटर कर चुके हैं.