दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक का महाराष्ट्र ATS में हुआ तबादला - एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक

मुबंई में सबके अंदर गुंडों की दहशत रहती थी लेकिन गुंडों के अंदर एनकांउटर स्पेशलिस्ट दया नायक के नाम का डर रहता था. मुंबई में गैंगवार को खत्म करने में दया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थीं.

दया नायक (फाइल फोटो)

By

Published : Sep 25, 2019, 8:20 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 10:36 PM IST

मुंबईः अपराधियों के साथ ‘मुठभेड़’ को लेकर चर्चा में रहने वाले पुलिस अधिकारी दया नायक का 24 सितबंर को महाराष्ट्र पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) में तबादला कर दिया गया. यह जानकारी पुलिस आधिकारी दी.

बता दें कि पुलिस निरीक्षक नायक शहर के अंबोली पुलिस थाने में तैनात थे. दया नायक 1995 बैच के पुलिस अधिकारी है.

गौरतलब है कि मुंबई में जब गैंगवार अपने पूरे चरम स्तर पर था उस समय नायक ने कानून व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई थी.
एनकांउटर स्पेशलिस्ट के नाम से मशहूर दया ने मुबंई में लगभग 85 लोगों का एनकांउटर कर चुके हैं.

हालांकि नायक पर बाद में अंडरवर्ल्ड की संपत्ति रखने का आरोप लगा. उसके बाद उन्हें ड्यूटी से निलंबित कर दिया गया था और उनके खिलाफ दर्ज मामलें की छानबीन की गई, लेकिन उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं मिला. इसके बाद उन्हें 2012 में महाराष्ट्र पुलिस ने बहाल कर दिया. कुछ दिन बाद नायक का तबादला नागपुर कर दिया गया था.

पढ़ेंःशरद पवार के खिलाफ ED ने दर्ज की FIR

दया मूलतः कर्नाटक के रहने वाले है. एनकांउटर स्पेशलिस्ट इनका दूसरा नाम है.

Last Updated : Oct 1, 2019, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details