श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले के रंगरेठ में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान एक आतंकी मारा गया है. आईजी विजय कुमार ने बताया कि मारा गया आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन का प्रमुख कमांडर सैफुल्ला है.
कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया, हमें श्रीनगर के एक घर में एक आतंकवादी के मौजूद होने की जानकारी मिली थी, जिसे आज मुठभेड़ के दौरान मार दिया गया है, जबकि एक आतंकी को जिंदा पकड़ लिया गया है.
उन्होंने बताया कि मारा गया आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन का प्रमुख कमांडर सैफुल्ला है. मई में रियाज नाईकू के मारे जाने के बाद सैफुल्लाह हिजबुल मुजाहिदीन का प्रमुख बन गया था.