दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गया है.

सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

By

Published : Sep 24, 2020, 6:43 PM IST

Updated : Sep 24, 2020, 8:51 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के सिरहामा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी.

सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
जानकारी देते संवाददाता.

वहीं पाकिस्तानी सेना ने बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम इलाके में भारी गोलीबारी की और मोर्टार से गोले दागे.

वहीं रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि शाम पौने छह बजे पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के नौशेरा सेक्टर में एलओसी के पास छोटे हथियारों से गोलीबारी और मोर्टार से गोले दागकर संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन किया.

उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया.

पाकिस्तानी सेना ने इस महीने 38 बार संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन किया.

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने पिछले मंगलवार को राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास भारी गोलीबारी की और मोर्टार से गोले दागे थे. घटना में एक सैन्यकर्मी शहीद हो गया था और एक अधिकारी समेत दो लोग घायल हो गए थे.

पाकिस्तानी सेना ने दो सितंबर को राजौरी के केरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा से लगे क्षेत्रों में गोलीबारी कर संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन किया. घटना में एक जेसीओ की मौत हो गई थी.

Last Updated : Sep 24, 2020, 8:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details