दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : कुलगाम मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर - सुरक्षा बलों की आतंकियों से मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले और कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. सेना ने कुलगाम में एक आतंकी को मार गिराया है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 20, 2020, 6:29 PM IST

Updated : Jun 21, 2020, 1:24 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. इसके अलावा कुलगाम जिले में भी सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो रही है, जिसमें सेना ने एक आतंकी को मार गिराया है.

इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई शुरू की. बता दें कि इलाके में दो से तीन आतंकियों छिपे होने की सूचना है. फिलहाल मुठभेड़ जारी है.

कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़

आतंकियों के मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक विशेष टीम, सेना और सीआरपीएफ ने इलाके को घेर कर तलाशी अभियान चलाया.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में गोपनीय सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर में कुलगाम के लिखदीपुरा क्षेत्र में एक तलाशी अभियान चलाया.

कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़

पढ़ें - पाकिस्तान ने किया संघर्षविराम का उल्लंघन, रामपुर सेक्टर में चार लोग घायल

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल जब क्षेत्र में तलाशी ले रहे थे तो इसी दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की.

अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ जारी है और विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

Last Updated : Jun 21, 2020, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details