दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर में दो जगहों पर मुठभेड़, चार आतंकी ढेर - किश्तवाड़ में मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर में दो जगहों पर मुठेभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराने में कामयाबी हासिल हुई है. एक मुठभेड़ शोपियां में हुई, जबकि दूसरी किश्तवाड़ जिले में हुई. दोनों मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने कुल चार आतंकवादियों को मार गिराया है.

फोटो
फोटो

By

Published : Apr 17, 2020, 8:05 AM IST

Updated : Apr 17, 2020, 5:06 PM IST

श्रीनगर :जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि किश्तवाड़ जिले में इस हफ्ते विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की हत्या करने वाले दो आतकंवादी मुठभेड़ में मारे गए. आतंकियों की पहचान आशिक हुसैन और बशारत हुसैन के रूप में हुई है.

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. मारे गए दोनों आतंकियों की पहचान आसिफ डार और आशिक मागरे के रूप में हुई है, लेकिन प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की.

इससे पहले शोपियां जिले के दायरू में कल रात (गुरुवार) 44 राष्ट्रीय राइफल्स और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने आतंकियों के खिलाफ साझा तलाशी अभियान चलाया था. जब आतंकियों को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में सेना की तरफ से गोली चलनी शुरू हो गई.

जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया है. उनके पास से हथियार बरामद हुए हैं.

बता दें कि कुछ समय से सीमा पार से लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ इलाके में छुपे आंतकी कश्मीर में दहशत फैलाने के उद्देश्य से सेना पर फायरिंग करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

Last Updated : Apr 17, 2020, 5:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details