श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में पुलिस और आतंकियों के बीच मुठभेड़ होने की खबर है. कश्मीर जोन पुलिस ने यह जानकारी दी है.
सुरक्षाबलों को मंगलवार तड़के पुलवामा के मार्वल गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद जवानों ने तलाशी अभियान चलाया, इस दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फायरिंग हुई.
बताया जा रहा है कि सेना ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था, इस दौरान इलाके में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी फायरिंग शुरू की.
पिछले कई घंटों से दोनों तरफ से गोलीबारी चल रही है. सेना की तरफ से घेराबंदी अभी भी जारी है. अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम अपने कार्य को अंजाम दे रही है.
बता दें कि इलाके से अभी कोई शव बरामद नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि दो से तीन आतंकवादी इलाके में मौजूद हो सकते हैं.