दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : हिजबुल के दो आतंकी ढेर, मरने वालों में हुर्रियत नेता का बेटा भी शामिल

आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान श्रीनगर के नवाकदल क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. दो जवान घायल हो गए हैं. मारे गए आतंकियों में हुर्रियत के चेयरमैन मोहम्मद अशरफ खान का बेटा भी शामिल है.

encounter in srinagar
श्रीनगर में मुठभेड़

By

Published : May 19, 2020, 10:33 AM IST

Updated : May 23, 2020, 5:36 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के नवाकदल क्षेत्र में सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए. दो जवान भी घायल हो गए हैं. मारे गए दोनों आतंकी हिजबुल मुजाहिदिन से संबंधित थे.

घटना के बारे जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने मीडिया को जानकारी दी कि रात से ही ऑपरेशन जारी था. एनकाउंटर में दो आतंकवादी मारे गए. उनकी पहचान श्रीनगर के नैद अशरफ खान और पुलवामा के तारिक अहमद शेख के रूप में की गई है. जुनैद हुर्रियत के चेयरमैन मोहम्मद अशरफ खान का सबसे छोटा बेटा है.

मुठभेड़ की जानकारी देते डीजीपी दिलबाग सिंह

उन्होंने बताया कि अन्य आतंकवादी (तारिक) मार्च में हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया था और कल रात मुठभेड़ में मारा गया. जुनैद कई आपराधिक मामलों में शामिल था. वह हिजबुल मुजाहिदीन का डिवीजनल कमांडर था और मध्य कश्मीर क्षेत्र की भी देखभाल कर रहा था.

इससे पहले सीआरपीपी का एक जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान आतंकवादियों की गोलीबारी में घायल हुआ है.

मुठभेड़ की जानकारी देते संवाददाता

जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ मंगलवार तड़के करीब दो बजे शुरू हुई थी और उसके बाद रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है. उन्होंने कहा कि मंगलवार सुबह आठ बजे आतंकवादियों के साथ एक ताजा मुठभेड़ हुई.

मुठभेड़ की जानकारी देते संवाददाता

पढ़ें- जम्मू कश्मीर : डोमिसाइल सर्टिफिकेट प्रोसीजर रूल्स से जुड़ी अधिसूचना जारी

अधिकारी ने कहा कि एहतियात के तौर पर शहर में बीएसएनएल पोस्टपेड को छोड़कर मोबाइल इंटरनेट और मोबाइल टेलीफोन सेवाएं बंद कर दी गई हैं.

इससे पहले, कश्मीर जोन पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, 'श्रीनगर के कनेमाजर नवाकदल क्षेत्र में एनकाउंटर शुरू हुआ है. JKP और CRPF कार्रवाई कर रहे हैं. विस्तृत जानकारी दी जाएगी.'

Last Updated : May 23, 2020, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details