श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के अवंतीपुरा त्राल सेक्टर में मुठभेड़ हुई है, जिसमें तीन आतंकियों के मारे जाने की सूचना है. पुलिस और सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाला हुआ है और मुठभेड़ जारी है. आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि त्राल में हुए मुठभेड़ में अब तक तीन आतंकी मारे जा चुके है.
कश्मीर के आईजी ने बताया कि कल अवंतीपोरा पुलिस को मंडुरा गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली. पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने इलाके की घेरेबंदी की. आतंकवादियों द्वारा आत्मसमर्पण से मना करने के बाद लूटे गए हथगोले फेंकने शुरू कर दिए. सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें 3 आतंकवादी मारे गए हैं. सभी आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े थे.