श्रीनगर : जम्म-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के मालबाग इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ होने की सूचना है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया गया है. उसकी पहचान का पता लगाया जा रहा है.
श्रीनगर मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर अधिकारियों के मुताबिक सुरक्षाबल और आतंकवादियों की तलाश में जुटे हैं. इलाके की घेराबंदी की गई है.
मुठभेड़ के दौरान हो रही फायरिंग में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक हेड कॉन्स्टेबल कुलदीप उरांव शहीद हो गए. कुलदीप सीआरपीएफ की 118वीं बटालियन में पोस्टेड थे, और झारखंड के साहिबगंज जिले के निवासी थे.
मालबाग में मुठभेड़ के दौरान हो रही गोलीबारी अधिकारियों ने बताया कि यह मुठभेड़ हज़रतबल दरगाह के पास स्थित मालबाग इलाके में हुई. खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि जब तलाशी अभियान चलाया जा रहा था तभी छुपे हुए आतंकवादी ने सुरक्षा बलों पर गोली चला दी. इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.
मुठभेड़ के दौरान घटनास्थल पर मौजूद सुरक्षाबल अधिकारियों ने बताया कि शुरू में सीआरपीएफ के तीन जवान जख्मी हुए. घायल जवानों को 92-बेस सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर रूप से घायल सीआरपीएफ जवान कुलदीप ने अस्पताल में ही अंतिम सांसे लीं.
इससे पहले सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर इलाके की घेराबंदी कर सघन तलाशी अभियान चलाया.
इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं. जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी कार्रवाई की.