दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये, एक ने समर्पण किया - सुरक्षाबलों द्वारा तलाशी अभियान

जम्मू-कश्मीर के पम्पोर में गुरुवार को शुरू हुई मुठभेड़ दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है. वहीं एक स्थानीय आतंकी के सरेंडर करने की भी सूचना है. कश्मीर जोन पुलिस ने इस संबंध में बयान जारी किया है.

पम्पोर के लालपोरा इलाके में मुठभेड़
पम्पोर के लालपोरा इलाके में मुठभेड़

By

Published : Nov 6, 2020, 7:48 AM IST

Updated : Nov 6, 2020, 8:31 PM IST

श्रीनगर :जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के साथ रात भर चली मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतकंवादी मारे गये हैं और एक स्थानीय आतंकवादी ने आत्मसमर्पण कर दिया. माना जा रहा है कि मारे गए दोनों आतंकवादी पाकिस्तानी हैं. इस दौरान एक आम नागरिक की भी मौत हो गई.

पुलिस के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने जिले के लालपोरा इलाके में बृहस्पतिवार की शाम घेराव करके तलाश अभियान चलाया.

सरेंडर करता आतंकी- (वीडियो)

उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं और मौके से फरार हो गए. इसमें दो लोग घायल हो गए.

उन्होंने बताया कि घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां एक व्यक्ति, आबिद अहमद मीर की शुक्रवार को सुबह मौत हो गई. वहीं दूसरे व्यक्ति की हालत स्थिर बतायी जाती है.

वीडियो

प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने रात भर इलाके को घेरे रखा और तलाशी अभियान चलाया. उन्होंने आतंकवादियों को समर्पण करने का अवसर दिया लेकिन लश्कर के सदस्यों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं.

उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. रात में अंधेरे के कारण कार्रवाई रोक दी गई और पूरे इलाके की पुख्ता घेराबंदी की गई.

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को तड़के अभियान फिर से शुरू हुआ और सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया.

प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान समर्पण का अवसर दिए जाने पर एक आतंकवादी ने घायल अवस्था में अपने हथियार डाल दिए. उसकी पहचान पोम्पोर जिला निवासी कंवर सुल्तान मीर के रूप में हुई है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए दोनों आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. भरोसेमंद सूत्रों के अनुसार, दोनों पाकिस्तानी हैं. उन्होंने बताया कि तीनों प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे.

उन्होंने बताया कि मौके से भड़काऊ सामग्री, हथियार आदि बरामद हुए हैं.

प्रवक्ता ने बताया कि कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने टीम को अभियान की सफलता पर बधाई दी है..

Last Updated : Nov 6, 2020, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details