श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच सोमवार को मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर जिले के काजीगुंड इलाके के लोअर मुंडा में गश्ती दल पर गोलियां चला दीं. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और आतंकियों को मार गिराया.
एसएसपी कुलगाम घनेंद्र पाल सिंह ने कहा है कि मुठभेड़ की जगह से एक ग्रेनेड और पिस्तौल बरामद किया गया है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि आकिब नाम का एक लड़का मारा गया है. हालांकि, इस संबंध में प्रशासन ने कोई बयान जारी नहीं किया है.
इससे पहले प्रदेश की पुलिस ने रविवार को कहा कि रविवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है, जबकि एक सुरक्षाकर्मी घायल हुआ है.
जम्मू कश्मीर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर जिले के देवसर इलाके में हुई. इससे पहले गुदर में सुरक्षाबलों के एक गश्ती दल पर आतंकियों ने गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई.
रविवार को पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और अंतिम रिपोर्ट आने पर गोलियां चल ही रही थीं.