श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के तुरिगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस के DSP अमन ठाकुर सहित एक जवान शहीद हो गया, जबकि जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी ढेर हो गए. मारे गए आतंकवादियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है.
इस संबंध में डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि मारे गए आतंकियों में से एक का शव बरामद कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि एक-दो आतंकवादी और भी मारे गए हैं.
उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों को जानकारी मिली थी कि जैश के उग्रवादियों का एक समूह 'प्रीमा फेसि' (Prima facie) कहीं छिपा हुआ है. जिसके बाद ही सुरक्षा बलों ने ये ऑपरेशन शुरू किया. बता दें, अमनकुमार ठाकुर 2011 बैच के KPS अधिकारी थे और पिछले डेढ़ वर्षों से कुलगाम में जम्मू-कश्मीर पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते का नेतृत्व कर रहे थे.
वहीं, आर्मी मेजर बुरी तरह से घायल हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा तीन जवान भी घायल हैं. बता दें, दो-तीन आतंकियों को एक घर से पकड़ लिया गया है. फिलहाल ऑपरेशन जारी है.