दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ में पुलिस DSP और सेना का जवान शहीद, 3 आतंकी ढेर - encounter in kulgam of jammu kashmir

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के तुरिगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस के DSP अमन ठाकुर सहित एक जवान शहीद हो गया, जबकि जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी ढेर हो गए. अमन कुमार ठाकुर 2011 बैच के KPS अधिकारी थे और पिछले डेढ़ वर्षों से कुलगाम में जम्मू-कश्मीर पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते का नेतृत्व कर रहे थे.

concept image

By

Published : Feb 24, 2019, 9:16 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के तुरिगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस के DSP अमन ठाकुर सहित एक जवान शहीद हो गया, जबकि जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी ढेर हो गए. मारे गए आतंकवादियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है.

इस संबंध में डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि मारे गए आतंकियों में से एक का शव बरामद कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि एक-दो आतंकवादी और भी मारे गए हैं.

उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों को जानकारी मिली थी कि जैश के उग्रवादियों का एक समूह 'प्रीमा फेसि' (Prima facie) कहीं छिपा हुआ है. जिसके बाद ही सुरक्षा बलों ने ये ऑपरेशन शुरू किया. बता दें, अमनकुमार ठाकुर 2011 बैच के KPS अधिकारी थे और पिछले डेढ़ वर्षों से कुलगाम में जम्मू-कश्मीर पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते का नेतृत्व कर रहे थे.

वहीं, आर्मी मेजर बुरी तरह से घायल हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा तीन जवान भी घायल हैं. बता दें, दो-तीन आतंकियों को एक घर से पकड़ लिया गया है. फिलहाल ऑपरेशन जारी है.

पढ़ें:पुलवामा हमला: PAK पर जमकर बरसे ओवैसी, जैश-ए-मोहम्मद को बताया शैतान

इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों के एक समूह की मौजूदगी के बारे में पुलिस को खुफिया सूचना मिलने के बाद कुलगाम के तुरिगाम इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई. अधिकारियों ने बताया कि वहां पहुंचे पुलिस दल पर गोलीबारी की गई. जिसमें पुलिस उपाधीक्षक अमन ठाकुर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सैन्य अस्पताल ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया.

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में सेना के एक मेजर और दो जवान भी घायल हुए. उन्होंने बताया कि घायल गैर कमीशन प्राप्त अधिकारी हवलदार सोमबीर ने बाद में दम तोड़ दिया. वहीं, एक मेजर सहित दो अन्य घायल व्यक्ति खतरे से बाहर हैं.

गौरतलब है कि श्रीनगर के कई इलाकों में आज अलगावादियों के बंद के चलते कानून व्यवस्था बरकरार रखने के लिये निषेधाज्ञा लागू की गई है. एक पुलिस अधिकारी ने इस बात की जानकार दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर के पांच थाना क्षेत्रों में धारा 144 लागू की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details