श्रीनगर : शनिवार तड़के जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी मारे गए हैं.
गौरतलब है कि सेना की रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) द्वारा बांदीपोरा-श्रीनगर मार्ग पर पोपचन/नाडीहल के पास कुछ संदिग्ध सामग्री मिली है, जिसके बाद बांदीपोरा-श्रीनगर राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है. बता दें घटनास्थल पर बम निरोधक दस्ता तैनात है.
इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि सुरक्षा बलों की एक रोड ओपनिंग टीम को पोपचन के पास वस्तु मिली, जिसके बाद बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. कॉलेज के पास संदिग्ध वस्तु पाई गई, जिसके बाद एहतियात के तौर पर यातायात को लगातार रोका गया है और आगे के विवरणों की प्रतीक्षा की जा रही है.
वहीं दूसरी ओर दक्षिण कश्मीर के त्राल के गुलाब बाग गांव में सेना, सीआरपीएफ और एसओजी त्राल ने संयुक्त रूप से घेराबंदी की है.
इस इलाके में दो उग्रवादियों के छिपे होने की आशंका थी. रिपोर्ट के अनुसार, आतंकवादी भागने में सफल रहे, लेकिन सुरक्षा बलों ने उग्रवादियों को पकड़ने के लिए आसपास के कुछ और गांवों में घेरा डाला है.
पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के ननोरा इलाके में एक घेरा और तलाशी अभियान चलाया.