दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए हैं. सर्च अभियान जारी है.

सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू
सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू

By

Published : Jun 13, 2020, 6:54 AM IST

Updated : Jun 13, 2020, 10:25 AM IST

श्रीनगर : शनिवार तड़के जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी मारे गए हैं.

गौरतलब है कि सेना की रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) द्वारा बांदीपोरा-श्रीनगर मार्ग पर पोपचन/नाडीहल के पास कुछ संदिग्ध सामग्री मिली है, जिसके बाद बांदीपोरा-श्रीनगर राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है. बता दें घटनास्थल पर बम निरोधक दस्ता तैनात है.

सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि सुरक्षा बलों की एक रोड ओपनिंग टीम को पोपचन के पास वस्तु मिली, जिसके बाद बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. कॉलेज के पास संदिग्ध वस्तु पाई गई, जिसके बाद एहतियात के तौर पर यातायात को लगातार रोका गया है और आगे के विवरणों की प्रतीक्षा की जा रही है.

वहीं दूसरी ओर दक्षिण कश्मीर के त्राल के गुलाब बाग गांव में सेना, सीआरपीएफ और एसओजी त्राल ने संयुक्त रूप से घेराबंदी की है.

इस इलाके में दो उग्रवादियों के छिपे होने की आशंका थी. रिपोर्ट के अनुसार, आतंकवादी भागने में सफल रहे, लेकिन सुरक्षा बलों ने उग्रवादियों को पकड़ने के लिए आसपास के कुछ और गांवों में घेरा डाला है.

पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के ननोरा इलाके में एक घेरा और तलाशी अभियान चलाया.

उन्होंने कहा कि आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ हुई. सेना द्वारा जवाबी कार्रवाई में दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया.

घटनास्थल से गोला-बारूद के साथ दो पिस्तौल और तीन ग्रेनेड बरामद किए गए.

यह भी पढ़ें :कश्मीर में आतंकियों के खात्मे के लिए लॉकडाउन बना सुरक्षा बलों के लिए मौका, 90 ढेर

गौरतलब है कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में सशस्त्र बलों और आतंकियों के बीच 37 मुठभेड़ें हुई हैं, जिनमें सुरक्षा बलों ने 90 आतंकवादियों को मारा गिराया है.

पांच अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा हटाए जाने के बाद से हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे थे, लेकिन उससे पहले ही महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया.

सशस्त्र बलों को राजनीतिक अशांति से निबटने में पहले ही मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. कोविड-19 महामारी और पिघलती बर्फ से उनकी मुश्किलें और बढ़ गईं. बता दें कि बर्फ पिघलने के बाद पहाड़ों के रास्ते से आतंकियों की घुसपैठ बढ़ जाती है.

दक्षिणी कश्मीर के शोपियां, पुलवामा और कुलगाम (यहां आतंकियों को भारी जन समर्थन प्राप्त है) में ही हिजबुल मुजाहिदीन के चीफ कमांडर रियाज नाइकू समेत 22 आतंकवादियों को मारा गया है.

Last Updated : Jun 13, 2020, 10:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details