श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुबह से ही आतंकियों और सुरक्षा बल के बीच मुठभेड़ जारी है. खबर के मुताबिक आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया है. मारे गए दो आतंकियों में एक जैश का टॉप कमांडर शाहजहां भी शामिल है.
शोपियां एनकाउंटर में जैश के टॉप कमांडर सहित 2 आतंकी ढेर - आतंक
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में दो जैश के दो आतंकी के मारे जाने की खबर है. मारे गए दोनों आतंकियों में एक जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर शाहजहां भी शामिल है.
प्रतीकात्मक तस्वीर
घाटी में गश्त लगाते सेना के जवान
सूत्रों के अनुसार सामनें आई खबर शोपियां में चल रहे एनकाउंटर में दो आतंकी ढ़ेर हो गए हैं.
शोपियां से ईटीवी भारत का रिपोर्टर जानकारी देते हुए
अभी तक मिली सूचना के अनुसार एनकाउंटर जारी है. सेना घाटी से आतंक का सफाया करने के लिए समय-समय पर सर्च ऑपरेशन चला रही है.
दूसरी तरफ एनकाउंटर के वक्त सेना और स्थानीय लोगों के बीच हुई झड़प में दर्जनों लोगों के घायल होने की भी खबर है,
Last Updated : Apr 13, 2019, 1:01 PM IST