दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : डोडा में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में सेना ने एक आतंकी को मार गिराया है. इस दौरान सेना का एक जवान भी शहीद हो गया.

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र

By

Published : May 17, 2020, 10:28 AM IST

Updated : May 17, 2020, 5:44 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी को सेना ने मार गिराया है जबकि सेना का एक जवान भी शहीद हो गया.

सूत्रों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद शनिवार शाम को एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया था.

मामले पर पुलिस ने कहा कि रविवार को जम्मू और कश्मीर के डोडा जिले के एक गांव में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया. इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया.

घटनास्थल का वीडियो.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ तब शुरू हुई, जब सुरक्षा बलों ने डोडा शहर से 26 किलोमीटर दूर गुंडाना इलाके के पोता-पोत्रा गांव में एक संयुक्त अभियान चलाया, जिसमें कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिली.

अधिकारी ने कहा कि सेना के राष्ट्रीय राइफल्स, पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीमों को शनिवार रात को एक घर के अंदर दो संदिग्ध आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद यह अभियान शुरू किया गया था.

Last Updated : May 17, 2020, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details