दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बडगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर - मोआचवाह में आतंकियों की मौजूदगी

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए हैं.

Encounter In Budgam
Encounter In Budgam

By

Published : Oct 28, 2020, 1:47 AM IST

Updated : Oct 28, 2020, 8:51 AM IST

श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षाबलों ने दो अज्ञात आतंकियों को ढेर किया है. इन आतंकियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने तत्परता से कार्रवाई की है. जम्मू-कश्मीर पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और सेना की 55 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) ने संयुक्त कार्रवाई की.

सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

जानकारी के मुताबिक दो आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने कार्रवाई की. इसके बाद दोनों तरफ से गोलाबारी शुरू हो गई. मुठभेड़ शुरू होने के बाद खबर लिखे जाने तक गोलीबारी जारी थी. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने सफलता हासिल करते हुए दोनों आतंकियों को मार गिराया है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बडगाम जिले के चदूरा इलाके के मोआचवाह में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली. इसके बाद सुरक्षा बलों ने घेरा डाला और खोज अभियान चलाया.

उन्होंने बताया कि आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गई.

बता दें कि इस महीने बडगाम में यह दूसरी झड़प है. इससे पहले सेना ने चादोरा इलाके में हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी को जिंदा पकड़ने में कामयाबी हासिल की थी.

Last Updated : Oct 28, 2020, 8:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details