श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास बडगाम जिले के सुत्सु गांव में आतंकवादियों और सुरक्षा बल के बीच मुठभेड़ हुई. इस एनकाउंटर में दो आतंकी मारा गया है. इस मुठभेड़ में सेना के चार जवान भी घायल हुए है.
जम्मू-कश्मीर: एनकाउंटर में दो आतंकी ढेर, 4 जवान घायल - encounter in budgam
जम्मू-कश्मीर के बडगाम में हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. इस मुठभेड़ में सेना के चार जवान घायल हुए है. एनकाउंटर समाप्त हो गया है, लेकिन सर्च ऑपरेशन जारी है.
फाइल फोटो.
बीती रात आई जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है कि सुत्सु गांव में दो से तीन आतंकी छुपे हुए थे. साथ ही आतंकियों का सुरक्षा बल ने चारों ओर से घेराव किया था.
बता दें, गुरुवार सुबह शोपियां में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकियों को सुरक्षा बल ने मार गिराया था. सेना घाटी को आतंक मुक्त करना चाहती है और इसके लिए सेना समय-समय पर ज्वाइंट ऑपरेशन चला कर आतंकियों का खात्मा कर रही है.
Last Updated : Mar 29, 2019, 12:05 PM IST