हंदवाड़ा एनकाउंटर: एक आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर चल रहा है, जिसमें एक आतंकी मारा गया है. सर्च ऑपरेशन जारी है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में एक बार फिर आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. इस एनकाउंटर में एक आतंकी के मारे जाने की खबर है. सूत्रों की माने तो ऑपरेशन अभी जारी है. सेना ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया है.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर चल रहा है, जिसमें एक आतंकी मारा गया है. सर्च ऑपरेशन जारी है.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में एक बार फिर आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. इस एनकाउंटर में एक आतंकी के मारे जाने की खबर है. सूत्रों की माने तो ऑपरेशन अभी जारी है. सेना ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया है.
बता दें कि घाटी में रूक-रूककर भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है.
सेना ने घाटी से आतंकियों का सफाया करने के इरादे से सर्च ऑपरेशन चला रही है.
बता दें कि कुछ दिन पूर्व सीमापार से पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर सीमावर्ती चौकियों और गांवों में तीन स्थानों पर भारी मोर्टार दागे और छोटे हथियारों से गोलीबारी की जिसमें एक जवान घायल हो गया.
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकियों को मार गिराया था. सेना ने दोनों आतंकियों के शवों को बरामद कर लिया. मारे गए दोनों आतंकी त्राल के रहनेवाले थे.
मारे गए हिजबुल आतंकवादियों का नाम इरफान अहमद राथर और दूसरे का नाम अदफार फयाज था. मारे गए दोनों आतंकी त्राल के ही रहनेवाले थे.