दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने सेना के जवान की घर में घुसकर हत्या की - Shopian

आतंकियों ने सेना के जवान की गोली मारकर हत्या की. वहीं, सुरक्षाबलों ने शोपियां में हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Apr 6, 2019, 4:21 PM IST

Updated : Apr 6, 2019, 7:21 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में आतंकवादियों ने सेना के एक जवान की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी है.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि आतंकवादी सेना के जवान मोहम्मद रफी यातू के घर में घुसे और उनपर अंधाधुंध गोलियां चला दीं.

अधिकारी ने कहा यातू को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया.

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ परगुची गांव में उस वक्त हुई, जब राष्ट्रीय राइफल्स की उग्रवाद रोधी इकाइयां और राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह इमाम साहिब के बाग इलाके में एक खोजी अभियान चला रहे थे.

मुठभेड़ में मारे गए हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों में से एक एम.टेक का छात्र था. गांदरबल जिले के नुनेर गांव से ताल्लुक रखने वाला राहिल राशिद शेख प्रौद्योगिकी में परास्नातक कर रहा था और तीन दिन पहले ही वह आतंकी बना था.

पुलिस ने कहा, 'मुठभेड़ में मारे गए दूसरे आतंकी की पहचान शोपियां जिले के कीगम गांव के निवासी बिलाल अहमद के रूप में हुई है.'

Last Updated : Apr 6, 2019, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details